Q.1 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: एक संस्था प्रशिक्षु अधिकारी भर्ती करना चाहता है I मानदंड निम्नानुसार है : उम्मीदवार-
(i) 1.2.2009 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक न हो I (ii) कम-से-कम 55% अंकों के साथ किसी भी अनुशासन मैं ग्रेजुएट हो I (iii) को चयन परीक्षा मैं कम-से-कम 50% अंक मिले हों I (iv) को साक्षात्कार मैं कम-से-कम 45%अंक मिले हों I (v) भारत मैं कभी भी काम करने को तैयार हो I लेकिन, यदि उम्मीदवार ऊपर उल्लिखित सभी मानदंडो को पूरा करता हो, सिवाय- (a) उपर्युक्त (ii) के लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट हो, तो उसका मामला कार्यपालक निदेशक को भेजा जाएगा I (b) उपर्युक्त (i) के , लेकिन उसे कम-से-कम एक वर्ष का कार्य अनुभव हो, तो उसका मामला वाइस प्रेसिडेंट को भेजा जाएगा I नीचे प्रत्येक प्रश्न मैं एक-एक उम्मीदवार की जानकारी दी गई है I आपको उपलब्ध कराई गई सुचना तथा ऊपर दिए गए मानदंडों तथा शर्तों के आधार पर निम्नलिखित पांच मैं से एक निर्णय लेना है I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई जानकारी के अलावा आपको कोई अनुमान नहीं लगाना है I ये सारे मामले आपको यथा 1.2.2009 दिए गए हैं I आपको प्रत्येक प्रश्न मैं निम्नानुसार उत्तर देकर अपना निर्णय बताना है I 23 वर्षीय शमिका 52% अंकों के साथ अगस्त, 2008 मैं उत्तीर्ण हुई विज्ञान ग्रेजुएट है I वह भारत मैं कहीं भी काम करने को तैयार है I सुने चयन परीक्षा 66% और साक्षात्कार 56% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.2 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: एक संस्था प्रशिक्षु अधिकारी भर्ती करना चाहता है I मानदंड निम्नानुसार है : उम्मीदवार-
(i) 1.2.2009 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक न हो I (ii) कम-से-कम 55% अंकों के साथ किसी भी अनुशासन मैं ग्रेजुएट हो I (iii) को चयन परीक्षा मैं कम-से-कम 50% अंक मिले हों I (iv) को साक्षात्कार मैं कम-से-कम 45%अंक मिले हों I (v) भारत मैं कभी भी काम करने को तैयार हो I लेकिन, यदि उम्मीदवार ऊपर उल्लिखित सभी मानदंडो को पूरा करता हो, सिवाय- (a) उपर्युक्त (ii) के लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट हो, तो उसका मामला कार्यपालक निदेशक को भेजा जाएगा I (b) उपर्युक्त (i) के , लेकिन उसे कम-से-कम एक वर्ष का कार्य अनुभव हो, तो उसका मामला वाइस प्रेसिडेंट को भेजा जाएगा I नीचे प्रत्येक प्रश्न मैं एक-एक उम्मीदवार की जानकारी दी गई है I आपको उपलब्ध कराई गई सुचना तथा ऊपर दिए गए मानदंडों तथा शर्तों के आधार पर निम्नलिखित पांच मैं से एक निर्णय लेना है I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई जानकारी के अलावा आपको कोई अनुमान नहीं लगाना है I ये सारे मामले आपको यथा 1.2.2009 दिए गए हैं I आपको प्रत्येक प्रश्न मैं निम्नानुसार उत्तर देकर अपना निर्णय बताना है I अविनाश 63% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी मैं पास हुआ विज्ञान का ग्रेजुएट है I उसने चयन परीक्षा और साक्षात्कार मैं क्रमशः 53% और 51% अंक हासिल किये हैं I वह भारत मैं कहीं भी काम करने को तैयार है I वह भारत मैं कहीं भी काम करने को तैयार है I वह जुलाई, 2007 से एक निजी संस्था के विपणन विभाग मैं काम कर रहा है I उसका जन्म 11.6.1980 को हुआ था I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.3 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: एक संस्था प्रशिक्षु अधिकारी भर्ती करना चाहता है I मानदंड निम्नानुसार है : उम्मीदवार-
(i) 1.2.2009 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक न हो I (ii) कम-से-कम 55% अंकों के साथ किसी भी अनुशासन मैं ग्रेजुएट हो I (iii) को चयन परीक्षा मैं कम-से-कम 50% अंक मिले हों I (iv) को साक्षात्कार मैं कम-से-कम 45%अंक मिले हों I (v) भारत मैं कभी भी काम करने को तैयार हो I लेकिन, यदि उम्मीदवार ऊपर उल्लिखित सभी मानदंडो को पूरा करता हो, सिवाय- (a) उपर्युक्त (ii) के लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट हो, तो उसका मामला कार्यपालक निदेशक को भेजा जाएगा I (b) उपर्युक्त (i) के , लेकिन उसे कम-से-कम एक वर्ष का कार्य अनुभव हो, तो उसका मामला वाइस प्रेसिडेंट को भेजा जाएगा I नीचे प्रत्येक प्रश्न मैं एक-एक उम्मीदवार की जानकारी दी गई है I आपको उपलब्ध कराई गई सुचना तथा ऊपर दिए गए मानदंडों तथा शर्तों के आधार पर निम्नलिखित पांच मैं से एक निर्णय लेना है I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई जानकारी के अलावा आपको कोई अनुमान नहीं लगाना है I ये सारे मामले आपको यथा 1.2.2009 दिए गए हैं I आपको प्रत्येक प्रश्न मैं निम्नानुसार उत्तर देकर अपना निर्णय बताना है I निशा शर्मा ने जुलाई, 2008 मैं 57% अंकों के साथ बी.काम. पास किया है I उसने साक्षात्कार मैं 48% अंक और चयन परीक्षा मैं 58% अंक लिए हैं I वह भारत मैं कहीं भी काम करने को तैयार हैं I नवम्बर, 2008 मैं उसने 25 वर्ष की आयु पूरी की है I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.4 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: एक संस्था प्रशिक्षु अधिकारी भर्ती करना चाहता है I मानदंड निम्नानुसार है : उम्मीदवार-
(i) 1.2.2009 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक न हो I (ii) कम-से-कम 55% अंकों के साथ किसी भी अनुशासन मैं ग्रेजुएट हो I (iii) को चयन परीक्षा मैं कम-से-कम 50% अंक मिले हों I (iv) को साक्षात्कार मैं कम-से-कम 45%अंक मिले हों I (v) भारत मैं कभी भी काम करने को तैयार हो I लेकिन, यदि उम्मीदवार ऊपर उल्लिखित सभी मानदंडो को पूरा करता हो, सिवाय- (a) उपर्युक्त (ii) के लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट हो, तो उसका मामला कार्यपालक निदेशक को भेजा जाएगा I (b) उपर्युक्त (i) के , लेकिन उसे कम-से-कम एक वर्ष का कार्य अनुभव हो, तो उसका मामला वाइस प्रेसिडेंट को भेजा जाएगा I नीचे प्रत्येक प्रश्न मैं एक-एक उम्मीदवार की जानकारी दी गई है I आपको उपलब्ध कराई गई सुचना तथा ऊपर दिए गए मानदंडों तथा शर्तों के आधार पर निम्नलिखित पांच मैं से एक निर्णय लेना है I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई जानकारी के अलावा आपको कोई अनुमान नहीं लगाना है I ये सारे मामले आपको यथा 1.2.2009 दिए गए हैं I आपको प्रत्येक प्रश्न मैं निम्नानुसार उत्तर देकर अपना निर्णय बताना है I भावेश शाह रसायन शास्त्र मैं पोस्ट ग्रेजुएट है और पिछले एक वर्ष से एक कैमिकल कंपनी मैं काम कर रहा है I उसे गेजुएशन मैं 53% अंक मिले है I उसे चयन परीक्षा मैं 58% प्रतिशत अंक और साक्षात्कार मैं 52% अंक मिला है I इस समय वह 26 वर्ष का है I वह भारत मैं कहीं भी काम करने को तैयार है I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.5 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: एक संस्था प्रशिक्षु अधिकारी भर्ती करना चाहता है I मानदंड निम्नानुसार है : उम्मीदवार-
(i) 1.2.2009 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक न हो I (ii) कम-से-कम 55% अंकों के साथ किसी भी अनुशासन मैं ग्रेजुएट हो I (iii) को चयन परीक्षा मैं कम-से-कम 50% अंक मिले हों I (iv) को साक्षात्कार मैं कम-से-कम 45%अंक मिले हों I (v) भारत मैं कभी भी काम करने को तैयार हो I लेकिन, यदि उम्मीदवार ऊपर उल्लिखित सभी मानदंडो को पूरा करता हो, सिवाय- (a) उपर्युक्त (ii) के लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट हो, तो उसका मामला कार्यपालक निदेशक को भेजा जाएगा I (b) उपर्युक्त (i) के , लेकिन उसे कम-से-कम एक वर्ष का कार्य अनुभव हो, तो उसका मामला वाइस प्रेसिडेंट को भेजा जाएगा I नीचे प्रत्येक प्रश्न मैं एक-एक उम्मीदवार की जानकारी दी गई है I आपको उपलब्ध कराई गई सुचना तथा ऊपर दिए गए मानदंडों तथा शर्तों के आधार पर निम्नलिखित पांच मैं से एक निर्णय लेना है I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई जानकारी के अलावा आपको कोई अनुमान नहीं लगाना है I ये सारे मामले आपको यथा 1.2.2009 दिए गए हैं I आपको प्रत्येक प्रश्न मैं निम्नानुसार उत्तर देकर अपना निर्णय बताना है I वंदना ने 68% अन्कोएँ के साथ अर्थशास्त्र मैं बी. ए. पास किया है I उसकी जन्मतिथि 23.8.1983 है I वह भारत मैं कहीं भी काम करने को तैयार हैं I उसे साक्षात्कार मैं 56% अंक मिले हैं I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.6 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: एक संस्था प्रशिक्षु अधिकारी भर्ती करना चाहता है I मानदंड निम्नानुसार है : उम्मीदवार-
(i) 1.2.2009 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक न हो I (ii) कम-से-कम 55% अंकों के साथ किसी भी अनुशासन मैं ग्रेजुएट हो I (iii) को चयन परीक्षा मैं कम-से-कम 50% अंक मिले हों I (iv) को साक्षात्कार मैं कम-से-कम 45%अंक मिले हों I (v) भारत मैं कभी भी काम करने को तैयार हो I लेकिन, यदि उम्मीदवार ऊपर उल्लिखित सभी मानदंडो को पूरा करता हो, सिवाय- (a) उपर्युक्त (ii) के लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट हो, तो उसका मामला कार्यपालक निदेशक को भेजा जाएगा I (b) उपर्युक्त (i) के , लेकिन उसे कम-से-कम एक वर्ष का कार्य अनुभव हो, तो उसका मामला वाइस प्रेसिडेंट को भेजा जाएगा I नीचे प्रत्येक प्रश्न मैं एक-एक उम्मीदवार की जानकारी दी गई है I आपको उपलब्ध कराई गई सुचना तथा ऊपर दिए गए मानदंडों तथा शर्तों के आधार पर निम्नलिखित पांच मैं से एक निर्णय लेना है I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई जानकारी के अलावा आपको कोई अनुमान नहीं लगाना है I ये सारे मामले आपको यथा 1.2.2009 दिए गए हैं I आपको प्रत्येक प्रश्न मैं निम्नानुसार उत्तर देकर अपना निर्णय बताना है I विजय कुमार 22 वर्ष की मैं 58% अंकों साथ 2007 मैं पास हुआ कामर्स ग्रेजुएट है I वह भारत मैं कहीं भी काम करने को तैयार है I उसे चयन परीक्षा मैं 48% और साक्षात्कार मैं 52% अंक मिले हैं I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.7 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: नीचे एक संस्था मैं मुख्य प्रबन्धक-बिक्री का चयन करने की शर्ते दी गई हैं : उम्मीदवार-
(i) कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी विषय मैं ग्रेजुएट हो I (ii) को चयन प्रकिया मैं कम-से-कम 55 प्रतिशत अंक मिले हों I (iii) यथा 1-5-2009 को कम से कम 30 वर्ष का और 40 वर्ष से अधिक का न हो I (iv) विपणन/बिक्री प्रबन्धन मैं पोस्ट ग्रेजुएट/डिप्लोमाधारक हो I (v) कोई योग्यता के बाद किसी संस्था के बिक्री/विपणन प्रभाग मैं कम-से-कम आठ वर्ष का कार्य अनुभव हो I यदि कोई उम्मीदवार सभी शर्ते पूरी करता हो सिवाय- (A) उपर्युक्त (ii) के, लेकिन उसे ग्रेजुएशन मैं 65 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हों, तो उसका मामला GM-बिक्री को भेजा जाएगा I (B) उपर्युक्त (v) के, लेकिन किसी संस्था मैं प्रबन्धक बिक्री के रूप मैं योग्यता उपरान्त कम-से-कम पाँच वर्ष का कार्य अनुभव हो, तो उसका मामला VP- बिक्री को भेजा जाएगा I नीचे प्रत्येक प्रश्न मैं एक-एक उम्मीदवार का विवरण दिया गया है I आपको दी गई सुचना तथा ऊपर दी गई शर्तों एवं उप-शर्तों के आधार पर निम्नलिखित मैं से एक कार्रवाई करनी होगी और उस कार्रवाई की संख्या को उत्तर के रूप मैं दर्शाना होगा I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई सूचना के अलावा आपको कोई अनुमान नहीं लगाना है I आपको ये सारे मामले यथा 1-5-2009 दिए जा रहे हैं I अभिनव शुक्ला को ग्रेजुएशन मैं 62 प्रतिशत अंक और चयन प्रकिया मैं ५८ प्रतिशत अंक मिले हैं I 55 प्रतिशत अंकों के साथ विपणन मैं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पूरा करने के बाद वह पिछले नौ वर्षों से एक कम्पनी के विपणन विभाग मैं कार्यरत है I उसका जन्म 5 अगस्त1974 को हुआ था I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.8 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: नीचे एक संस्था मैं मुख्य प्रबन्धक-बिक्री का चयन करने की शर्ते दी गई हैं : उम्मीदवार-
(i) कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी विषय मैं ग्रेजुएट हो I (ii) को चयन प्रकिया मैं कम-से-कम 55 प्रतिशत अंक मिले हों I (iii) यथा 1-5-2009 को कम से कम 30 वर्ष का और 40 वर्ष से अधिक का न हो I (iv) विपणन/बिक्री प्रबन्धन मैं पोस्ट ग्रेजुएट/डिप्लोमाधारक हो I (v) कोई योग्यता के बाद किसी संस्था के बिक्री/विपणन प्रभाग मैं कम-से-कम आठ वर्ष का कार्य अनुभव हो I यदि कोई उम्मीदवार सभी शर्ते पूरी करता हो सिवाय- (A) उपर्युक्त (ii) के, लेकिन उसे ग्रेजुएशन मैं 65 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हों, तो उसका मामला GM-बिक्री को भेजा जाएगा I (B) उपर्युक्त (v) के, लेकिन किसी संस्था मैं प्रबन्धक बिक्री के रूप मैं योग्यता उपरान्त कम-से-कम पाँच वर्ष का कार्य अनुभव हो, तो उसका मामला VP- बिक्री को भेजा जाएगा I नीचे प्रत्येक प्रश्न मैं एक-एक उम्मीदवार का विवरण दिया गया है I आपको दी गई सुचना तथा ऊपर दी गई शर्तों एवं उप-शर्तों के आधार पर निम्नलिखित मैं से एक कार्रवाई करनी होगी और उस कार्रवाई की संख्या को उत्तर के रूप मैं दर्शाना होगा I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई सूचना के अलावा आपको कोई अनुमान नहीं लगाना है I आपको ये सारे मामले यथा 1-5-2009 दिए जा रहे हैं I आकाश मल्होत्रा का जन्म 6 अप्रेल 1975 को हुआ था I विपणन प्रबंधन मैं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने के बाद पिछले दस वर्ष ले वह एक कम्पनी के बिक्री प्रभाग मैं काम कर रहा है I उसे ग्रेजुएशन मैं 65 प्रतिशत अंक और चयन प्रक्रिया मैं 56 प्रतिशत अंक मिले हैं I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.9 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: नीचे एक संस्था मैं मुख्य प्रबन्धक-बिक्री का चयन करने की शर्ते दी गई हैं : उम्मीदवार-
(i) कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी विषय मैं ग्रेजुएट हो I (ii) को चयन प्रकिया मैं कम-से-कम 55 प्रतिशत अंक मिले हों I (iii) यथा 1-5-2009 को कम से कम 30 वर्ष का और 40 वर्ष से अधिक का न हो I (iv) विपणन/बिक्री प्रबन्धन मैं पोस्ट ग्रेजुएट/डिप्लोमाधारक हो I (v) कोई योग्यता के बाद किसी संस्था के बिक्री/विपणन प्रभाग मैं कम-से-कम आठ वर्ष का कार्य अनुभव हो I यदि कोई उम्मीदवार सभी शर्ते पूरी करता हो सिवाय- (A) उपर्युक्त (ii) के, लेकिन उसे ग्रेजुएशन मैं 65 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हों, तो उसका मामला GM-बिक्री को भेजा जाएगा I (B) उपर्युक्त (v) के, लेकिन किसी संस्था मैं प्रबन्धक बिक्री के रूप मैं योग्यता उपरान्त कम-से-कम पाँच वर्ष का कार्य अनुभव हो, तो उसका मामला VP- बिक्री को भेजा जाएगा I नीचे प्रत्येक प्रश्न मैं एक-एक उम्मीदवार का विवरण दिया गया है I आपको दी गई सुचना तथा ऊपर दी गई शर्तों एवं उप-शर्तों के आधार पर निम्नलिखित मैं से एक कार्रवाई करनी होगी और उस कार्रवाई की संख्या को उत्तर के रूप मैं दर्शाना होगा I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई सूचना के अलावा आपको कोई अनुमान नहीं लगाना है I आपको ये सारे मामले यथा 1-5-2009 दिए जा रहे हैं I कल्पेश मेहता का जन्म 16 फरवरी 1970 को हुआ था I उसे ग्रेजुएशन मैं 68 प्रतिशत अंक और चयन प्रकिया मैं 58 प्रतिशत अंक मिले हैं I बिक्री मैं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने के बाद वह पिछले छह वर्ष एक संस्था मैं प्रबन्धक-बिक्री के रूप मैं काम कर रहा है I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.10 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: नीचे एक संस्था मैं मुख्य प्रबन्धक-बिक्री का चयन करने की शर्ते दी गई हैं : उम्मीदवार-
(i) कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी विषय मैं ग्रेजुएट हो I (ii) को चयन प्रकिया मैं कम-से-कम 55 प्रतिशत अंक मिले हों I (iii) यथा 1-5-2009 को कम से कम 30 वर्ष का और 40 वर्ष से अधिक का न हो I (iv) विपणन/बिक्री प्रबन्धन मैं पोस्ट ग्रेजुएट/डिप्लोमाधारक हो I (v) कोई योग्यता के बाद किसी संस्था के बिक्री/विपणन प्रभाग मैं कम-से-कम आठ वर्ष का कार्य अनुभव हो I यदि कोई उम्मीदवार सभी शर्ते पूरी करता हो सिवाय- (A) उपर्युक्त (ii) के, लेकिन उसे ग्रेजुएशन मैं 65 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हों, तो उसका मामला GM-बिक्री को भेजा जाएगा I (B) उपर्युक्त (v) के, लेकिन किसी संस्था मैं प्रबन्धक बिक्री के रूप मैं योग्यता उपरान्त कम-से-कम पाँच वर्ष का कार्य अनुभव हो, तो उसका मामला VP- बिक्री को भेजा जाएगा I नीचे प्रत्येक प्रश्न मैं एक-एक उम्मीदवार का विवरण दिया गया है I आपको दी गई सुचना तथा ऊपर दी गई शर्तों एवं उप-शर्तों के आधार पर निम्नलिखित मैं से एक कार्रवाई करनी होगी और उस कार्रवाई की संख्या को उत्तर के रूप मैं दर्शाना होगा I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई सूचना के अलावा आपको कोई अनुमान नहीं लगाना है I आपको ये सारे मामले यथा 1-5-2009 दिए जा रहे हैं I जोसफ डिसूजा का जन्म 18 फरवरी 1979 को हुआ था I उसे ग्रेजुएशन मैं 60 प्रतिशत अंक और चयन प्रक्रिया मैं 55 प्रतिशत अंक मिले हैं I बिक्री प्रबन्धन मैं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने के बाद पिछले छह वर्ष से वः एक संस्था मैं प्रबन्धक-बिक्री के रूप काम कर रहा है I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.11 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: नीचे एक संस्था मैं मुख्य प्रबन्धक-बिक्री का चयन करने की शर्ते दी गई हैं : उम्मीदवार-
(i) कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी विषय मैं ग्रेजुएट हो I (ii) को चयन प्रकिया मैं कम-से-कम 55 प्रतिशत अंक मिले हों I (iii) यथा 1-5-2009 को कम से कम 30 वर्ष का और 40 वर्ष से अधिक का न हो I (iv) विपणन/बिक्री प्रबन्धन मैं पोस्ट ग्रेजुएट/डिप्लोमाधारक हो I (v) कोई योग्यता के बाद किसी संस्था के बिक्री/विपणन प्रभाग मैं कम-से-कम आठ वर्ष का कार्य अनुभव हो I यदि कोई उम्मीदवार सभी शर्ते पूरी करता हो सिवाय- (A) उपर्युक्त (ii) के, लेकिन उसे ग्रेजुएशन मैं 65 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हों, तो उसका मामला GM-बिक्री को भेजा जाएगा I (B) उपर्युक्त (v) के, लेकिन किसी संस्था मैं प्रबन्धक बिक्री के रूप मैं योग्यता उपरान्त कम-से-कम पाँच वर्ष का कार्य अनुभव हो, तो उसका मामला VP- बिक्री को भेजा जाएगा I नीचे प्रत्येक प्रश्न मैं एक-एक उम्मीदवार का विवरण दिया गया है I आपको दी गई सुचना तथा ऊपर दी गई शर्तों एवं उप-शर्तों के आधार पर निम्नलिखित मैं से एक कार्रवाई करनी होगी और उस कार्रवाई की संख्या को उत्तर के रूप मैं दर्शाना होगा I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई सूचना के अलावा आपको कोई अनुमान नहीं लगाना है I आपको ये सारे मामले यथा 1-5-2009 दिए जा रहे हैं I मोहनदास का जन्म 25 मार्च, 1976 को हुआ था I उसे ग्रेजुएशन और चयन प्रक्रिया दोनों मैं 60 प्रतिशत अंक मिले हैं I वह प्रबंधन मैं प्रथम श्रेणी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री धारक है I वह एक संस्था के बिक्री प्रभाग मैं पिछले आठ वर्षों से काम कर रहा है I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.12 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: एक संस्था मैं मैनेजमेंट ट्रेनी के चयन के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं : उम्मीदवार - (i) कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट हो I
(ii) 1.1.2010 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से बड़ा न हो I (iii) जमानत के तौर पर 50,000 रुपये देने को तैयार हो I (iv) को चयन परीक्षा मैं कम-से-कम 40 प्रतिशत अंक मिले हों I (v) को व्यक्तिगत साक्षात्कार मैं कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक मिले हों I उस उम्मीदवार के मामले मैं जो उपरोक्त सभी शर्तों को पूरा करता हो सिवाय- (a) उपरोक्त (i) के, लेकिन पोस्ट-ग्रेजुएट मैं कम-से-कम 65 प्रतिशत अंक मिले हों तो मामला GM-कार्मिक को भेजा जाएगा I (b) उपरोक्त (iii) के, लेकिन वह एक वर्ष के लिए बांड पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है, तो मामला ED-कार्मिक को भेजा जाएगा I नीचे प्रत्येक प्रश्न मैं एक उम्मीदवार का विवरण दिया गया है I आपको उपलब्ध कराई गई सुचना और ऊपर दी गई शर्तों और उपशर्तों के आधार पर निम्नलिखित मैं से एक कार्येवाई करनी है और उस कार्रवाई की संख्या को अपने उत्तर के रूप मैं दर्शाना है I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई जानकारी के अलावा आपको और कोई अनुमान नहीं लगाना है I आपको ये सारे मामले यथा 1-1-2010 दिए गए हैं I अनुज सुरेन का जन्म 25 मार्च, 1984 को हुआ था I उसे ग्रेजुएशन मैं 58 अंक और पोस्ट-ग्रेजुएशन मैं 63 प्रतिशत अंक मिले हैं I चयन परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार दोनों मैं उसे 50 प्रतिशत अंक मिले हैं I वह 50,000 रुपये की जमानत देने को तैयार है I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.13 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: एक संस्था मैं मैनेजमेंट ट्रेनी के चयन के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं : उम्मीदवार - (i) कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट हो I
(ii) 1.1.2010 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से बड़ा न हो I (iii) जमानत के तौर पर 50,000 रुपये देने को तैयार हो I (iv) को चयन परीक्षा मैं कम-से-कम 40 प्रतिशत अंक मिले हों I (v) को व्यक्तिगत साक्षात्कार मैं कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक मिले हों I उस उम्मीदवार के मामले मैं जो उपरोक्त सभी शर्तों को पूरा करता हो सिवाय- (a) उपरोक्त (i) के, लेकिन पोस्ट-ग्रेजुएट मैं कम-से-कम 65 प्रतिशत अंक मिले हों तो मामला GM-कार्मिक को भेजा जाएगा I (b) उपरोक्त (iii) के, लेकिन वह एक वर्ष के लिए बांड पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है, तो मामला ED-कार्मिक को भेजा जाएगा I नीचे प्रत्येक प्रश्न मैं एक उम्मीदवार का विवरण दिया गया है I आपको उपलब्ध कराई गई सुचना और ऊपर दी गई शर्तों और उपशर्तों के आधार पर निम्नलिखित मैं से एक कार्येवाई करनी है और उस कार्रवाई की संख्या को अपने उत्तर के रूप मैं दर्शाना है I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई जानकारी के अलावा आपको और कोई अनुमान नहीं लगाना है I आपको ये सारे मामले यथा 1-1-2010 दिए गए हैं I अभिनव घोषाल को व्यक्तिगत साक्षात्कार मैं 52 प्रतिशत अंक और चयन परीक्षा मैं 40 प्रतिशत अंक मिले हैं I वह जमानत के रूप मैं 25,000 रुपये दे सकता है I विकल्प के रूप मैं वह एक वर्ष के बांड पर हस्ताक्षर कर सकता है I उसका जन्म 3 दिसम्बर, 1984 को हुआ था I ग्रेजुएशन मैं उसे 63 प्रतिशत अंक मिले हैं I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.14 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: एक संस्था मैं मैनेजमेंट ट्रेनी के चयन के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं : उम्मीदवार - (i) कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट हो I
(ii) 1.1.2010 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से बड़ा न हो I (iii) जमानत के तौर पर 50,000 रुपये देने को तैयार हो I (iv) को चयन परीक्षा मैं कम-से-कम 40 प्रतिशत अंक मिले हों I (v) को व्यक्तिगत साक्षात्कार मैं कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक मिले हों I उस उम्मीदवार के मामले मैं जो उपरोक्त सभी शर्तों को पूरा करता हो सिवाय- (a) उपरोक्त (i) के, लेकिन पोस्ट-ग्रेजुएट मैं कम-से-कम 65 प्रतिशत अंक मिले हों तो मामला GM-कार्मिक को भेजा जाएगा I (b) उपरोक्त (iii) के, लेकिन वह एक वर्ष के लिए बांड पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है, तो मामला ED-कार्मिक को भेजा जाएगा I नीचे प्रत्येक प्रश्न मैं एक उम्मीदवार का विवरण दिया गया है I आपको उपलब्ध कराई गई सुचना और ऊपर दी गई शर्तों और उपशर्तों के आधार पर निम्नलिखित मैं से एक कार्येवाई करनी है और उस कार्रवाई की संख्या को अपने उत्तर के रूप मैं दर्शाना है I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई जानकारी के अलावा आपको और कोई अनुमान नहीं लगाना है I आपको ये सारे मामले यथा 1-1-2010 दिए गए हैं I नमिता जायसवाल को ग्रेजुएशन मैं 62 प्रतिशत अंक और व्यक्तिगत साक्षात्कार मैं 52 प्रतिशत अंक मिले हैं I उसका जन्म 12 जुलाई, 1983 को हुआ था I वह 50,000 रूपये की जमानत देने को तैयार है I उसे चयन परीक्षा मैं 46 प्रतिशत अंक मिले है
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.15 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: एक संस्था मैं मैनेजमेंट ट्रेनी के चयन के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं : उम्मीदवार - (i) कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट हो I
(ii) 1.1.2010 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से बड़ा न हो I (iii) जमानत के तौर पर 50,000 रुपये देने को तैयार हो I (iv) को चयन परीक्षा मैं कम-से-कम 40 प्रतिशत अंक मिले हों I (v) को व्यक्तिगत साक्षात्कार मैं कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक मिले हों I उस उम्मीदवार के मामले मैं जो उपरोक्त सभी शर्तों को पूरा करता हो सिवाय- (a) उपरोक्त (i) के, लेकिन पोस्ट-ग्रेजुएट मैं कम-से-कम 65 प्रतिशत अंक मिले हों तो मामला GM-कार्मिक को भेजा जाएगा I (b) उपरोक्त (iii) के, लेकिन वह एक वर्ष के लिए बांड पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है, तो मामला ED-कार्मिक को भेजा जाएगा I नीचे प्रत्येक प्रश्न मैं एक उम्मीदवार का विवरण दिया गया है I आपको उपलब्ध कराई गई सुचना और ऊपर दी गई शर्तों और उपशर्तों के आधार पर निम्नलिखित मैं से एक कार्येवाई करनी है और उस कार्रवाई की संख्या को अपने उत्तर के रूप मैं दर्शाना है I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई जानकारी के अलावा आपको और कोई अनुमान नहीं लगाना है I आपको ये सारे मामले यथा 1-1-2010 दिए गए हैं I सीमा विशवास का जन्म 15 मई, 1985 को हुआ था I उसे ग्रेजुएशन मैं 65 प्रतिशत अंक और पोस्ट-ग्रेजुएशन मैं 70 प्रतिशत अंक मिले हैं I वह जमानत के तौर पर 50,000 रुपये देने को तैयार है I चयन परीक्षा मैं भी उसे 45 अंक मिले हैं I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.16 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: एक संस्था मैं मैनेजमेंट ट्रेनी के चयन के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं : उम्मीदवार - (i) कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट हो I
(ii) 1.1.2010 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से बड़ा न हो I (iii) जमानत के तौर पर 50,000 रुपये देने को तैयार हो I (iv) को चयन परीक्षा मैं कम-से-कम 40 प्रतिशत अंक मिले हों I (v) को व्यक्तिगत साक्षात्कार मैं कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक मिले हों I उस उम्मीदवार के मामले मैं जो उपरोक्त सभी शर्तों को पूरा करता हो सिवाय- (a) उपरोक्त (i) के, लेकिन पोस्ट-ग्रेजुएट मैं कम-से-कम 65 प्रतिशत अंक मिले हों तो मामला GM-कार्मिक को भेजा जाएगा I (b) उपरोक्त (iii) के, लेकिन वह एक वर्ष के लिए बांड पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है, तो मामला ED-कार्मिक को भेजा जाएगा I नीचे प्रत्येक प्रश्न मैं एक उम्मीदवार का विवरण दिया गया है I आपको उपलब्ध कराई गई सुचना और ऊपर दी गई शर्तों और उपशर्तों के आधार पर निम्नलिखित मैं से एक कार्येवाई करनी है और उस कार्रवाई की संख्या को अपने उत्तर के रूप मैं दर्शाना है I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई जानकारी के अलावा आपको और कोई अनुमान नहीं लगाना है I आपको ये सारे मामले यथा 1-1-2010 दिए गए हैं I सोहन अवस्थी का जन्म 8 जून 1987 को हुआ था I उसे चयन परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार दोनों मैं 55 प्रतिशत अंक मिले हैं I वह 50,000 रूपये की जमानत दे सकता है I उसे पोस्ट-ग्रेजुएशन मैं 68 प्रतिशत अंक और ग्रेजुएशन मैं 59 प्रतिशत अंक मिले हैं I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.17 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यान कर निचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: एक अनुसन्धान संस्थान अन्य कार्यों के साथ-साथ अपनी जानकारी को डिजीटाईज कने के लिए एक लाइब्रेरियन की भर्ती कर रहा है I उम्मीदवारों को निम्न मानदंड पुरे करने होंगे I
उम्मीदवार- (i) 01.11.2009 को 35 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक आयु का न हो I (ii) के पास 65 प्रतिशत अंकों के साथ लाइब्रेरी और सुचना विज्ञान मैं स्नातक डिग्री हो I (iii) लाइब्रेरी विज्ञान मैं पी-एच-डी. हो I (iv) की योग्यता के बाद विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी मई कम-से-कम 4 वर्ष का अनुभव हो I लेकिन यदि उम्मीदवार उपर्युक्त मानदंड पूरे करता हो, सिवाय- (A) उपर्युक्त (ii) के, लेकिन उम्मीदवार के पास उपर्युक्त सभी मानदंडों को पूरा करने के साथ UGC NET प्रमाणन हो, तो उसे डीन के पास भेजा जाएगा I (B) उपर्युक्त (iv) के, लेकिन सभी पात्रता मानदंड पुरे होते हों और उम्मीदवार को किसी अनुसन्धान संश्थान मैं कम-से-कम एक वर्ष का अनुभव हो तो उसे एक वर्ष के लिए संविदा-आधारित नियुक्ति दी जाएगी I उपर्युक्त मानदंडों के आधार पर ध्यान से अध्ययन कीजिए की निम्नलिखित भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र है या नहीं और निम्नानुसार अपने उत्तर दीजिए I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई सुचना के अलावा आपको और कोई अनुमान नहीं लगाना है I आपको ये सारे मामले यथा 1.11.2009 दिए गए हैं I अनिल रथ के पास कर्नाटक विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी विज्ञान मैं 2003 की डाक्टरेट है I 21 जुलाई, 1969 को जन्में रथ कर्नाटक विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी और सुचना विज्ञान मैं स्नातक हैं जहाँ वे 2005 से चार वर्ष तक सहायक लाइब्रेरियन थे I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.18 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यान कर निचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: एक अनुसन्धान संस्थान अन्य कार्यों के साथ-साथ अपनी जानकारी को डिजीटाईज कने के लिए एक लाइब्रेरियन की भर्ती कर रहा है I उम्मीदवारों को निम्न मानदंड पुरे करने होंगे I
उम्मीदवार- (i) 01.11.2009 को 35 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक आयु का न हो I (ii) के पास 65 प्रतिशत अंकों के साथ लाइब्रेरी और सुचना विज्ञान मैं स्नातक डिग्री हो I (iii) लाइब्रेरी विज्ञान मैं पी-एच-डी. हो I (iv) की योग्यता के बाद विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी मई कम-से-कम 4 वर्ष का अनुभव हो I लेकिन यदि उम्मीदवार उपर्युक्त मानदंड पूरे करता हो, सिवाय- (A) उपर्युक्त (ii) के, लेकिन उम्मीदवार के पास उपर्युक्त सभी मानदंडों को पूरा करने के साथ UGC NET प्रमाणन हो, तो उसे डीन के पास भेजा जाएगा I (B) उपर्युक्त (iv) के, लेकिन सभी पात्रता मानदंड पुरे होते हों और उम्मीदवार को किसी अनुसन्धान संश्थान मैं कम-से-कम एक वर्ष का अनुभव हो तो उसे एक वर्ष के लिए संविदा-आधारित नियुक्ति दी जाएगी I उपर्युक्त मानदंडों के आधार पर ध्यान से अध्ययन कीजिए की निम्नलिखित भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र है या नहीं और निम्नानुसार अपने उत्तर दीजिए I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई सुचना के अलावा आपको और कोई अनुमान नहीं लगाना है I आपको ये सारे मामले यथा 1.11.2009 दिए गए हैं I अनूप गुप्ता ने YCM विश्वविद्यालय से पी-एच.डी. करी है, जहाँ वे 2004 से जूनियर लाइब्रेरियन हैं I उन्होंने जून, 2000 मैं UGC NET परीक्षा पास की I उनके पास 62 प्रतिशत अंकों के साथ लाइब्रेरी और सूचना विक्यान मैं डिग्री है I उसकी जन्म तिथि 17.10.1973 है I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.19 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यान कर निचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: एक अनुसन्धान संस्थान अन्य कार्यों के साथ-साथ अपनी जानकारी को डिजीटाईज कने के लिए एक लाइब्रेरियन की भर्ती कर रहा है I उम्मीदवारों को निम्न मानदंड पुरे करने होंगे I
उम्मीदवार- (i) 01.11.2009 को 35 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक आयु का न हो I (ii) के पास 65 प्रतिशत अंकों के साथ लाइब्रेरी और सुचना विज्ञान मैं स्नातक डिग्री हो I (iii) लाइब्रेरी विज्ञान मैं पी-एच-डी. हो I (iv) की योग्यता के बाद विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी मई कम-से-कम 4 वर्ष का अनुभव हो I लेकिन यदि उम्मीदवार उपर्युक्त मानदंड पूरे करता हो, सिवाय- (A) उपर्युक्त (ii) के, लेकिन उम्मीदवार के पास उपर्युक्त सभी मानदंडों को पूरा करने के साथ UGC NET प्रमाणन हो, तो उसे डीन के पास भेजा जाएगा I (B) उपर्युक्त (iv) के, लेकिन सभी पात्रता मानदंड पुरे होते हों और उम्मीदवार को किसी अनुसन्धान संश्थान मैं कम-से-कम एक वर्ष का अनुभव हो तो उसे एक वर्ष के लिए संविदा-आधारित नियुक्ति दी जाएगी I उपर्युक्त मानदंडों के आधार पर ध्यान से अध्ययन कीजिए की निम्नलिखित भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र है या नहीं और निम्नानुसार अपने उत्तर दीजिए I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई सुचना के अलावा आपको और कोई अनुमान नहीं लगाना है I आपको ये सारे मामले यथा 1.11.2009 दिए गए हैं I प्रकाश सिन्हा तीन वर्ष के लिए एक सरकारी संस्था मैं लाइब्रेरियन रहे हैं I उससे पहले लाइब्रेरी विज्ञान मैं पी-एच.डी. करने के बाद वे 7 वर्ष तक यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन थे I 68 प्रतिशत अंकों के साथ वे लाइब्रेरी विज्ञान मैं 1991 मैं स्नातक हुए I विनिर्दिष्ट तारीख को उनकी आयु ठीक 40 वर्ष है I
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.20 |
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यान कर निचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: एक अनुसन्धान संस्थान अन्य कार्यों के साथ-साथ अपनी जानकारी को डिजीटाईज कने के लिए एक लाइब्रेरियन की भर्ती कर रहा है I उम्मीदवारों को निम्न मानदंड पुरे करने होंगे I
उम्मीदवार- (i) 01.11.2009 को 35 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक आयु का न हो I (ii) के पास 65 प्रतिशत अंकों के साथ लाइब्रेरी और सुचना विज्ञान मैं स्नातक डिग्री हो I (iii) लाइब्रेरी विज्ञान मैं पी-एच-डी. हो I (iv) की योग्यता के बाद विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी मई कम-से-कम 4 वर्ष का अनुभव हो I लेकिन यदि उम्मीदवार उपर्युक्त मानदंड पूरे करता हो, सिवाय- (A) उपर्युक्त (ii) के, लेकिन उम्मीदवार के पास उपर्युक्त सभी मानदंडों को पूरा करने के साथ UGC NET प्रमाणन हो, तो उसे डीन के पास भेजा जाएगा I (B) उपर्युक्त (iv) के, लेकिन सभी पात्रता मानदंड पुरे होते हों और उम्मीदवार को किसी अनुसन्धान संश्थान मैं कम-से-कम एक वर्ष का अनुभव हो तो उसे एक वर्ष के लिए संविदा-आधारित नियुक्ति दी जाएगी I उपर्युक्त मानदंडों के आधार पर ध्यान से अध्ययन कीजिए की निम्नलिखित भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र है या नहीं और निम्नानुसार अपने उत्तर दीजिए I प्रत्येक प्रश्न मैं दी गई सुचना के अलावा आपको और कोई अनुमान नहीं लगाना है I आपको ये सारे मामले यथा 1.11.2009 दिए गए हैं I रोहन सचदेव ने 1998 मैं ग्रेजुएशन के बाद जब काम करना शुरू किया तो UGC NET परीक्षा पास की I वे पिछले दो वर्ष से एक अनुसन्धान संस्थान मैं सहायक लाइब्रेरियन हैं I लाइब्रेरी विज्ञान मैं ग्रेजुएशन मैं उन्हें 65 प्रतिशत अंक मिले I उन्होंने 2007 मैं लाइब्रेरी विज्ञान मैं पी-एच.दी की उपाधि ली I उनकी जन्म तिथि 22.10.1974 है I
View Answer Discuss on Question Error In Question |