ENGLISH HINDI
Q.1
निम्नलिखित प्रश्न में एक/दो वक्तव्य दिया/दिए गया/गए है/हैं, जिसके/जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गए हैं. आपको मानना है कि वक्तव्य सत्य है/हैं चाहे वह/वे सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो/होते हों. आपको निर्णय करना है कि दिए गये निष्कर्षों में से कौन-सा/कौन-से निश्चित रूप से वक्तव्य/वक्तव्यों द्वारा सही निकाला जा सकता है/सकते हैं, यदि कोई हो
. वक्तव्य

(a) कुछ जूते सफ़ेद हैं

(b) सारे सफ़ेद नीले हैं.

निष्कर्ष

I. सब जूते नीले हैं.

II. कुछ जूते नीले है.




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.2
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक/दो वक्तव्यों के आगे दो निष्कर्ष I व II दिए गए है. आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों वाक्यों की पड़ताल, सत्य समझ कर करें. आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौनसा, यदि कोई हो, दिए गए वक्तव्यों से निकलता है.
वक्तव्य :

सभी तस्वीरें चित्रकला है.

कोई चित्रकला सस्ती नहीं है

निष्कर्ष :

I. कोई तस्वीर सस्ती नहीं है

. II. सभी चित्रकलाएं तस्वीरें भी है.




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.3
निम्नलिखित कथन और उसके निष्कर्षों पर कौन-सा विकल्प लागू होता है ?

कथन :

कुछ डॉक्टर शिक्षक होते है.

सभी शिक्षक उपबोधक होते है.

निष्कर्ष

: I. कुछ उपबोधक शिक्षक नहीं है

. II. कुछ डॉक्टर उपबोधक है.




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.4
दो वक्तव्यों के आगे दो निष्कर्ष I व II दिए गए है. आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों वक्तव्यों को सत्य समझें. आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निश्चित रूप से दिए गए वक्तव्यों में से लिया गया है

. कथन :

कुछ भारतीय शिक्षित है

. शिक्षित व्यक्ति छोटे परिवार को पसंद करते है.

निष्कर्ष

I. सभी छोटे परिवार शिक्षित है.

II. कुछ भारतीय छोटे परिवार को पसंद करते है.




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.5
एक/दो वक्तव्य दिया/दिए गया/गए है/हैं, जिसके/जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गए है. आपको मानना है कि वक्तव्य सत्य है. चाहे वह/वे सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो. आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निश्चित रूप से सही वक्तव्य निकाल सकता है. अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिये.

वक्तव्य :

(a) सभी छात्रों को सैर सपाटा अच्छा लगता है.

(b) कुछ छात्रों को प्रयोगशाला में प्रयोग करना अच्छा लगता है.

निष्कर्ष

(I) जिन छात्रों को प्रयोगशाला में प्रयोग करना अच्छा लगता है, उन्हें सैर-सपाटा भी अच्छा लगता है.

(II) कुछ छात्रों को प्रयोगशाला में प्रयोग करना अच्छा नहीं लगता किन्तु सैर सपाटा अच्छा लगता है.




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.6
नीचे दिए गए कथनों के बाद दो निष्कर्ष I व II दिए गए है. आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों कथनों की पड़ताल, सत्य समझ कर करें. आप तय करें कि दिए गए विकल्पों में से कौन-सा निश्चित रूप से दिए गए कथनों से लिया गया है.

कथन :

यदि अकाल हो, तो पदार्थों का मूल्य बढ़ जाता है.

मूल्य बढ़ गया है.

निष्कर्ष :

I. अकाल

II. मुद्रा का अवमूल्यन हो गया है.




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.7
कृमि रेंग सकते है लेकिन पक्षी केवल उड़ सकते है और फुदक सकते है. यदि उपरोक्त कथन ठीक है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?



View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.8
कोई भी बन्दर गा नहीं सकता है परन्तु कुछ बन्दर बात कर सकते है. यदि उपरोक्त कथन ठीक हैं, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?



View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.9
एक/दो वक्तव्य दिया/दिए गया/गए है/हैं, जिसके/जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गए है. आपको मानना है कि वक्तव्य सत्य है. चाहे वह/वे सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो. आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निश्चित रूप से सही वक्तव्य निकाल सकता है. अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिये

. कथन : जनसंख्या विस्फोट के कारण भारत में जीवन की गुणवत्ता में गिरावट आई है. पूर्वधारणाएँ

(I) : जनसंख्या एवं जीवन की गुणवत्ता परस्पर सम्बंधित है

(II) : जीवन की गुणवत्ता का भारत में जनसंख्या से कोई वास्ता नहीं है.




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.10
एक/दो वक्तव्य दिया/दिए गया/गए है/हैं, जिसके/जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गए है. आपको मानना है कि वक्तव्य सत्य है. चाहे वह/वे सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो. आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निश्चित रूप से सही वक्तव्य निकाल सकता है. अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिये.

(A) भारत में अनेक टी.वी. चैनल है.

(B) भारत में एक्स चैनल को सबसे अधिक दर्शक देखते है.




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.11
एक/दो वक्तव्य दिया/दिए गया/गए है/हैं, जिसके/जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गए है. आपको मानना है कि वक्तव्य सत्य है. चाहे वह/वे सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो. आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निश्चित रूप से सही वक्तव्य निकाल सकता है. अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिये.

कथन : यह पाठ्यक्रम इस प्रकार बनाया गया है, कि केवल थोड़े से बच्चे स्वयं पाठ सीख सकते है

. निष्कर्ष : (1) इस पाठ्यक्रम के पाठ सीखना, सभी बच्चों के लिए वांछनीय है

. (2) शिक्षक के बिना, इस पाठ्यक्रम के पाठ सीखने में कुछ शिक्षार्थियों को कठिनाई होती है.




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.12
एक/दो वक्तव्य दिया/दिए गया/गए है/हैं, जिसके/जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गए है. आपको मानना है कि वक्तव्य सत्य है. चाहे वह/वे सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो. आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निश्चित रूप से सही वक्तव्य निकाल सकता है. अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिये.

कथन :

(a) 60% सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल की.

(b) श्री गणेश सरकारी कर्मचारी है.

निष्कर्ष :

I. गणेश ने हड़ताल की.

II. गणेश ने हड़ताल में भाग नहीं लिया.




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.13
एक/दो वक्तव्य दिया/दिए गया/गए है/हैं, जिसके/जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गए है. आपको मानना है कि वक्तव्य सत्य है. चाहे वह/वे सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो. आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निश्चित रूप से सही वक्तव्य निकाल सकता है. अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिये.

वक्तव्य : अयोध्या का विवाद 350 वर्षीय पृष्ठभूमि वाला है जो अल्पकाल में हल नहीं हो सकता. पूर्वानुमान

I. अयोध्या के विषय में कुछ समस्याएँ है

. II. समस्या के हल में लम्बा समय लगेगा.




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.14
निम्नलिखित प्रश्न में एक कथन दिया गया है और उनके बाद दो पूर्वानुमान I और II दिए गए है. यह बताइए कि कौन-सा पूर्वानुमान कथन में निहित (से मान्य) है. नीचे दिए गए चार विकल्पों में से अपना उत्तर चुनिये

. कथन : यदि सरकार ही भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कार्रवाई करेगी तभी हमारा देश स्मृद्धि की ओर बढेगा. पूर्वानुमान :

I. सरकार ही भ्रष्ट लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए एकमात्र प्राधिकारी है

. II. भ्रष्टाचार देश को स्मृद्धि की ओर बढ़ने में बाधा डालता है.




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.15
निम्नलिखित प्रश्न में एक कथन दिया गया है और उनके बाद दो पूर्वानुमान I और II दिए गए है. यह बताइए कि कौन-सा पूर्वानुमान कथन में निहित (से मान्य) है. नीचे दिए गए चार विकल्पों में से अपना उत्तर चुनिये. चंद्रमा सूर्य की तुलना में अधिक उपयोगी है, क्योंकि चंद्रमा हमें तब प्रकाश देता है जब हमे उसकी वास्तव में जरुरत होती है, जबकि सूर्य हमे दिन में तब रोशनी प्रदान करता है जब हमे उसकी जरुरत नहीं होती. यह कहना मूर्खता है, क्योंकि –



View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.16
दो कथनों के बाद चार वैकल्पिक निष्कर्ष दिए गए है. इनमे से सबसे उचित को छांटिए :

कथन : अनेक विज्ञान कॉलिजिएट अत्यधिक सृजनशील होते है.

सृजनशील व्यक्ति अत्यधिक प्रतिभाशाली होते है. निष्कर्ष :




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.17
नीचे दो कथनों के दो निष्कर्ष दिए गए है. उस विकल्प को ज्ञात कीजिये जो कथनों पर आधारित निष्कर्ष पर लागू होता है :

कथन –

सभी जवान लड़कियां आधुनिक होती है.

कोई भी आधुनिक लड़का अन्धविश्वासी नहीं होता है

. निष्कर्ष

. कोई भी लड़की अन्धविश्वासी नहीं होती है.

II. कोई भी जवान लड़का अन्धविश्वासी नहीं होता है.




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.18
निम्नलिखित प्रश्न में एक/दो वक्तव्य दिया/दिए गया/गए है/हैं, जिसके/जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गए हैं. आपको मानना है कि वक्तव्य सत्य है/हैं चाहे वह/वे सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो/होते हों. आपको निर्णय करना है कि दिए गये निष्कर्षों में से कौन-सा/कौन-से निश्चित रूप से वक्तव्य/वक्तव्यों द्वारा सही निकाला जा सकता है/सकते हैं, अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिये

कथन – स्थिति को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करना आवश्यक है.

निष्कर्ष : I. स्थिति गंभीर है. II. तत्काल कार्रवाई संभव है.




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.19
निम्नलिखित प्रश्न में एक/दो वक्तव्य दिया/दिए गया/गए है/हैं, जिसके/जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गए हैं. आपको मानना है कि वक्तव्य सत्य है/हैं चाहे वह/वे सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो/होते हों. आपको निर्णय करना है कि दिए गये निष्कर्षों में से कौन-सा/कौन-से निश्चित रूप से वक्तव्य/वक्तव्यों द्वारा सही निकाला जा सकता है/सकते हैं, अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिये

. कथन

I. धार्मिक शिक्षा जीवन को प्रबोधित करती है.

II. सभी धार्मिक नेताओं ने भाईचारे की शिक्षा दी है.

निष्कर्ष

I. हमे धार्मिक होना चाहिए

II. धर्मान्धता कुछ धार्मिक नेताओं की देन है.




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Q.20
निम्नलिखित दो कथनों से आप क्या निष्कर्ष निकालते है ?

I. संकर पौधे फफूंद प्रतिरोधी होते है.

II. फफूंद संक्रमण से पौधों की आयु कम हो जाती है.




View Answer   Discuss on Question    Error In Question
Scroll