Q.1 |
तीन व्यक्ति साझेदारी में 600 रूपये, 800 रूपये तथा 1000 रूपये लगाते हैं. यदि 480 रूपये मुनाफा हुआ, तो पहले व्यक्ति को कितना मुनाफा मिलेगा?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.2 |
दो साझेदार एक व्यवसाय में क्रमशः 9000 रूपये और 10500 रूपये का निवेश करते हैं. यदि पूँजी निवेश के अनुपात में 6500 रूपये का एक लाभ बांटना पड़ता है, तो द्वितीय साझेदार को मिलेगा?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.3 |
संयोग, किरण और किशोर ने एक दूकान क्रमशः 27000 रूपये, 81000 रूपये और 72000 रूपये लगाकर खोली, एक साल के अंत में लाभ तीनों में बाँटा गया. यदि किरण का लाभ अंश 36000 रूपये है तो कुल लाभ कितना है?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.4 |
किसी पूँजी के साथ A, B और C साझेदार हैं, जिसमें A का अंशदान 10000 रूपये है. यदि 1000 के कुल लाभ में से A को 500 रूपये मिलता है और B को 300 रूपये मिलता है, तो C की पूँजी क्या है?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.5 |
किरण, संयोग और किशोर ने एक व्यवसाय 4700 रूपये से आरम्भ किया. किरण ने संयोग से 500 रूपये अधिक लगाए और संयोग ने किशोर से 300 रूपये अधिक लगाए. यदि लाभ 1410 रूपये है, तो किरण को कितना लाभांश मिलेगा?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.6 |
A और B ने एक संयुक्त कंपनी शुरू की. A का निवेश B के तिगुना था और उसकी निवेश की अवधि B के निवेश की अवधि की दोगुनी थी. अगर B को लाभ के तौर पर 4000 रूपये मिले तो उनके कुल लाभ क्या हैं?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.7 |
A, B और C एक चरागाह किराए पर लेते हैं, A उस पर 7 महीने तक 10 बैल चराता है, B उस पर 5 महीने तक 12 और C उस पर 3 महीने तक 15 बैल चराता है. अगर चरागाह का किराया 175 रूपये हो तो C को अंपने हिस्से का कितना किराया देना होगा?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.8 |
X और Y का एक व्यापार में साझीदार हैं. X पूंजी का
भाग 9 महीने के लिए लगाता है और Y लाभ का
भाग प्राप्त करता है, तो Y का धन व्यापार में कितने महीने लगा था?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.9 |
A, B और C ने मिलकर 3:4:5 के अनुपात में धन लगाकर एक व्यवसाय आरम्भ किया. 6 महीने बाद C ने अपने द्वारा लगाई धनराशि का आधा भाग निकाल लिया. यदि A द्वारा लगाई गयी धनराशि 27000 रूपये थी और वर्ष के अंत में मुनाफा 86000 रूपये था, तो उस लाभ में A और C के हिस्से के बीच में अंतर क्या होगा?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.10 |
A एक व्ययसाय 3500 रूपये से आरम्भ करता है, 5 महीने बाद B उसका साझीदार बन जाता है, एक वर्ष बाद दोनों के बीच लाभ को 2:3 के अनुपात में विभाजित कर दिया जाता है, तो B का पूंजी निवेश ज्ञात कीजिए?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.11 |
एक व्यक्ति को कुल धन का 3/8 भाग मिला तथा उसके साझीदार को शेष धन का 3/8 भाग मिला यदि दोनों के भागों का अंतर 36 रूपये हो तो कुल धन क्या था?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.12 |
दो आदमी रमेश और सुरेश क्रमशः 15000 रूपये और 25000 रूपये एक व्यापार में निवेश करते हैं. वर्ष के अंत में दोनों को 10000 रूपये का लाभ होता है. वे अपने लाभ का 12% फिर से व्यापार में लगते है. बची हुई राशि में से प्रत्येक 1000 रूपये लेते हैं तथा फिर बची हुई राशि उनके मूल निवेश के अनुपात के अनुसार बाँट लेते हैं. तब रमेश का हिस्सा कितना होगा?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.13 |
कोई व्यक्ति विभिन्न योजनाओं में 10%, 12% और 15% की दर से क्रमशः 6 वर्ष, 10 वर्ष और 12 वर्ष के लिए धन का निवेश करता है, प्रत्येक योजना की अवधि समाप्त होने के पश्चात उसे समान राशि प्राप्त होती है, उसके निविष्ट धन का अनुपात क्या था?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.14 |
आलोक ने 75000 रूपये लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. तीन माह बाद चन्दन 60000 रूपये लगाकर साझीदार बन गया. वर्ष के अंत में कुल 16000 रूपये के लाभ में से चन्दन का भाग कितना होगा?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.15 |
A तथा B ने मिलकर एक व्यापार आरम्भ किया तथा क्रमशः 12000 रूपये तथा 16000 रूपये लगाये. 8 माह बाद C भी 15000 रूपये लगाकर व्यापार में साझीदार हो गया. 2 वर्ष बाद 45600 रूपये के कुल लाभ में से C का भाग कितना होगा?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.16 |
कमल ने 9000 रूपये लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. इसके माह बाद समीर 8000 रूपये लगाकर साझीदार हो गया. वर्ष के अंत में 6970 रूपये के लाभ में से समीर का भाग कितना होगा?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.17 |
A तथा B ने क्रमशः 50000 रूपये तथा 60000 रूपये लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. X माह बाद C भी 70000 रूपये लगाकर व्यापार में साझीदार हो गया. यदि B वर्ष के अंत में X माह पहले छोड़ दे तथा वर्ष के अंत में इनके लाभांश 20:18:21 के अनुपात में हों, तो X का मान क्या होगा?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.18 |
साझे के एक व्यापार में A कुल पूंजी का
भाग,
समय के लिए; B कुल पूंजी का
भाग,
समय के लिए तथा C, पूंजी का शेष भाग पूरे समय के लिए निवेशित करता है. 4600 रूपये के कुल लाभ में से B का भाग कितना होगा?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.19 |
A,B,C ने एक व्यापार में
के अनुपात में धन लगाया. चार माह के बाद A ने अपनी पूंजी में 50% की वृद्धि कर दी. यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ 43200 रूपये हो, तो इसमें से B का भाग कितना होगा?
View Answer Discuss on Question Error In Question |
Q.20 |
A,B,C ने मिलकर एक व्यापार साझे में आरम्भ किया. इसमें A ने 6500 रूपये 6 माह के लिए, B ने 8400 रूपये 5 माह के लिए तथा C ने 10000 रूपये 3 माह के लिए निवेश किए. इसमें A को काम करने हेतु लाभ का 5% मिला. कुल 7400 रूपये के लाभ में से C का भाग कितना होगा?
View Answer Discuss on Question Error In Question |